47 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी
चाकंद रोड रसलपुर स्थित सुजान आइटीआइ में माइक्रो टर्नर लिमिटेड और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड के एचआर मैनेजर तरुण गुप्ता के नेतृत्व में कैंपस सेलेक्शन किया गया. कैंपस सेलेक्शन में कुल 95 इच्छुक अभ्यर्थी शामिल हुए
साक्षात्कार के बाद कुल 47 अभ्यर्थी अप्रेंटिस ट्रेनिंग व जॉब के लिए चयनित हुए, चयनित सभी उम्मीदवार अप्रैल 2021 में माइक्रो टर्नर लिमिटेड और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड के नोयडा, हरिद्वार व वधि स्थित प्लांट में ज्वाइन करेंगे. आठ घंटे काम का कंपनी द्वारा प्रतिमाह 12 हजार रुपये वेतन दिया जायेगा. सुजान आइटीआइ गत कई वर्षों से आइटीआइ से पास प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन करते आयी है. इसमें प्रतिवर्ष हजारों आइटीआइ पास विद्यार्थी सफल हो कर देश-विदेश के कई प्रमुख एमएलसी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. यह सुजान आइटीआइ की ओर से एक छोटी सी कोशिश है.जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर उनके निर्वहन के लिए नौकरी का भी प्रबंध करती है. बेहतर औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए छात्रों को नौकरी देने के लिए कंपनी प्रतिमाह उनके कॉलेज पहुंच रही है, जो पूरी तरह से निःशुल्क होता है.