World Youth Skill Day
गया. रसूलपुर स्थित सुजान आइटीआइ में रविवार को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर द्वितीय सेमेस्टर के इलेक्ट्रिशियन व फिटर ट्रेड के 43 विद्यार्थियों ने अपना अपना प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किया.
इसमें कुछ ऐसे भी विद्यार्थी हैं, जिन्होंने तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के प्रोजेक्ट पर काम किया है, जिनके प्रोजेक्ट को देख वहां मौजूद लोग चकित रह गये. सबसे बेहतर प्रोजेक्ट का चुनाव कर चयनित विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. संस्थान के डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि एनसीवीटी का यहां पूरी तरह से पालन किया जाता है, उन्होंने बताया कि कौशल दिवस के लिए यहां मुख्यतः चार बिंदुओं पर काम किया गया. सबसे पहले यहां के पूर्व विद्यार्थियों को एनटीसी प्रदान किया गया. साथ ही इड्यु नेक्स्ट ट्रेनिंग
एकेडमी के 90 केवाइपी प्रशिक्षित को प्रमाणपत्र वितरित किये गये. दूसरे बिंदु के तहत 11 जुलाई को ही होंडा मोटर के द्वारा 509 प्रशिक्षित युवाओं को
नौकरी प्रदान की गयी. तीसरे बिंदु के तहत 2018-19 में नामांकित सभी छात्रों के बीच निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की गयी. इस मौके पर उपस्थित
अभिभावक यहां के विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को देख कर हैरत में पड़ गये. प्रोजेक्ट बनाने वाले सभी विद्यार्थी काफी प्रसन्न दिख रहे थे.